थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ करें मधुर व्यवहार: अपूर्वा
लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र करें निस्तारण: सतपाल
फतेहपुर, शमशाद खान । जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शुक्रवार को हुसैनगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई समेत दस्तावेजों को देखा। तत्पश्चात थाने के स्टाफ को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यहां आने वाले पीड़ितों के साथ मधुर व्यवहार किया जाये। एसपी ने कहा कि लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करें।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का काफिला जैसे ही हुसैनगंज थाने पहुंचा तो स्टाफ के बीच हड़कम्प मच गया। डीएम एवं एसपी को स्टाफ ने गार्ड आफ आनर दिया। तत्पश्चात डीएम-एसपी ने औचक निरीक्षण करते हुए परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था देखी। इसके बाद कार्यालय में रजिस्टरों का रख-रखाव देखकर रजिस्टरों को अद्यतन
![]() |
कार्यालय कक्ष में दस्तावेज देखतीं डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी सतपाल अंतिल। |
करने के निर्देश दिये। दोनों अधिकारियों ने महिला हेल्प डेस्क, एनसीआर रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, एससी/एसटी रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, महिला संबंधी अपराध रजिस्टर को देखा। जिलाधिकारी ने स्टाफ को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुसार कार्य करें। थाने आने वाले पीड़ितों के साथ मधुर व्यवहार किया जाये। जनता के बीच पुलिस की छवि को बेहतर बनाने का काम करंे। जनता के सहयोग के बिना क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता। स्टाफ को निर्देशित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अंतिल ने कहा कि लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाये। रात्रि गश्त में तेजी लायें। छोटे-छोटे अपराधों पर तत्परता दिखाते हुए उन्हें बड़ा अपराध होने से पहले रोकने का काम करें। इस मौके पर थाने का स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment