तांडव फिल्म में विवादित दृश्य हटाने के बाद भी हिंदू संगठनों का विरोध जारी
बांदा, के एस दुबे । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को फिल्म तांडव के निर्देशक और अभिनेता का प्रतीकात्मक पुतला आग के हवाले कर दिया। अमेजन प्राइम की सीरीज तांडव के निर्देशक द्वारा विवादित दृश्य हटाए जाने के बाद भी हिंदू संगठनों का विरोध लगातार जारी है।
गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग सह संयोजक बृजेश अवस्थी और जिला संयोजक विवेक भदौरिया की अगुवाई में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता स्मारक अशोक लाट के नजदीक तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर और अभिनेता सैफ अली खान का प्रतीकात्मक पुतला फूंकते हुए आक्रोश जताया। नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्रा ने कहा कि वेब सीरीज तांडव में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया। विशेष रूप से से एक धर्म को ध्यान में रखकर वेब सीरीज का बार-बार निर्माण किया जा रहा है। जब तक इनके ऊपर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कि जाती या इसके खिलाफ कोई ठोस कानून नहीं बनाया जाएगा। तब ऐसे विकृत मानसिकता
![]() |
निर्देशक और अभिनेता का पुतला फूंकते एबीवीपी पदाधिकारीगण |
के लोग ऐसा कार्य करते रहेंगे। वक्ताओं ने कहा कि एक साजिश के तहत हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए तांडव वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं के आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं। तांडव बेव सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा बेव सीरीज पर भारतीय संस्कृति के आराध्य देवी, देवताओं के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी के साथ भारतीय नारियों की अस्मिता पर प्रश्न उठाते हुए घोर अपमान किया है। फिल्म धार्मिक उन्माद फैलाते हुए देशद्रोही समाज विद्रोही कार्यों के साथ निम्नस्तरीय शब्दों का वर्णन करते हुए समाज में वैमनस्ता फैलाने की गहरी साजिश का संकेत करती है। सेंसर बोर्ड से फिल्म पर प्रतिबंध और निर्माता, निर्देशक, कलाकारों समेत आमेजन प्राइम के कंटेट इंडिया हेड की गिरफ्तारी और वेब सीरीज पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की। इस मौके पर नगर सह मंत्री आलोक सिंह, दिव्यांशु त्रिवेदी, अजय गौतम, सुरेंद्र त्रिवेदी, प्रशांत मिश्रा, राजीव भुर्जी, अरुण द्विवेदी, गगन साहू, विवेक त्रिपाठी, आयुष सिंह, अभय प्रताप सिंह चंदेल आदि शामिल रहे।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने दिया धरना
बांदा। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष गुलाबचंद्र कुशवाहा की अगुवाई में गुरुवार को एसपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने तांडव वेब सीरीज के निर्देशक के खिलाफ धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। एसपी को ज्ञापन सौंपकर निर्देशक समेत फिल्म के सभी कलाकारों पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि भारत की एकता व अखंडता को देश विरोधी ताकतों द्वारा तोड़ने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। वेब सीरीज के माध्यम से हिंदूओं के अराध्य देव के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए दिखाया गया। दोषियों पर कार्रवाई न होने तक विरोध लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर शिव विलास, दिव्यांशु मिश्रा, आलोक सिंह, बालचंद्र, सूरज आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment