फतेहपुर, शमशाद खान । जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरन ने पदाधिकारियों के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। यहां पर जेल पर्यवेक्षक ने बंदियों और कैदियों को कंबल का वितरण किया। जिला अपराध निरोधक समिति ने भ्रमण के दौरान जिला काराकार में व्यवस्थायें बेहतर पायी। जेल प्रशासन की ओर कोविड-19 के दौरान जेल में साफ सफाई और पूरी सावधानी बरतने की प्रशंसा की गई और जेल
![]() |
बंदियो को कम्बल वितरण करते जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरन। |
अधीक्षक विनोद कुमार, जेलर आलोक शुक्ला को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली। साफ-सफाई बेहतर मिली साथ ही फुलवारी की देखभाल ठीक मिली। इस मौके पर जेल अधीक्षक विनोद कुमार, जेलर आलोक शुक्ला, समिति के उपाध्यक्ष ह्रदेश कुमार, जे0एल जायसवाल एवं प्रमोद विक्रम रहे।
No comments:
Post a Comment