फतेहपुर, शमशाद खान । बैंकों व एटीएम की सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बैंक मैनेजरों व अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने सभी की समस्याओं को भी सुना। तत्पश्चात भरोसा दिलाया कि जनपद की पुलिस बैंक शाखाओं, ग्राहक सेवा केन्द्र व एटीएम की सुरक्षा को लेकर कृत संकल्पित है।
![]() |
बैंक मैनेजरों के साथ बैठक करते एसपी सतपाल अंतिल। |
रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की अध्यक्षता में बैंक मैनेजरों व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुयी। जिसमें जिले में प्रमुख बैंक शाखाओं के मैनेजरो ने शिरकत कर अपनी-अपनी समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। एसपी ने सभी की समस्या सुनने के बाद भरोसा दिलाया कि जनपद पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर कृत संकल्पित है। एसपी ने कहा कि बैंक शाखाओं, ग्राहक सेवा केन्द्र व एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें। उन कैमरों की देखरेख भी की जाये। जिससे आने-जाने वाले ग्राहकों व अन्य लोगों की गतिविधियों पर आसानी से नजर रखी जा सके। उन्होने कहा कि कहीं भी समस्या आने पर तत्काल पुलिस की सहायता लें। एसपी ने मैनेजरों द्वारा दिये गये सुझावों को सुना और उस पर अमल करने का आश्वासन भी दिया।
No comments:
Post a Comment