किसान युवा घेरा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बांदा, के एस दुबे । सदर विधानसभा क्षेत्र के बड़ोखर खुर्द गांव में किसान युवा घेरा कार्यक्रम के दौरान आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के कारण समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने सभी का जोरदार स्वागत किया।
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कृषि कानून पर रोक लगाकर सरकार को चेताया है कि सरकार को किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को समाप्त कर देना चाहिए। सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुलायम द्विवेदी, शिवनारायण सिंह, जगदीश सिंह, ब्रजकिशोर दीक्षित, मूलचंद दुबे, पूरन सिंह, सजल सिंह, सजल किशोर दुबे, कुलदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, गुल्लू दुबे, रामआसरे यादव, मयंक सिंह, गजोधर प्रजापति, इंद्रपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, महेश सिंह खेंगर, रामखेलावन
![]() |
कार्यक्रम में शामिल सपाई और ग्रामीण |
प्रजापति, सुशील द्विवेदी, कुलदीप सिंह, राधेश्याम सिंह, गोरेलाल कोटार्य, इंद्रवीर सिंह, साथियों सहित समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र द्विवेदी, समाजवादी प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा, समाजवादी प्रबुद्ध सभा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पूर्व महासचिव राजेंद्र यादव, धीरज मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, समाजसेवी अमित पाण्डेय, विवेक सैनी, निवर्तमान प्रदेश सचिव अचिन खरे, समाजसेवी लक्ष्मीकांत शुक्ला, दीपक तिवारी सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए जोरदार स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment