फतेहपुर, शमशाद खान । अयोध्या जनपद में बन रहे राम मंदिर निर्माण में सभी वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में जिले की सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये दान किया। केन्द्रीय मंत्री ने उत्साहित होते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण प्रत्येक भारतवासी का सपना था जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पूरा होने जा रहा है। उन्होने कहा कि दिव्य मंदिर निर्माण में उन्हें दान देने
![]() |
दान की चेक सौंपती केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति। |
का सौभाग्य मिला है। समस्त सनातन समाज इस अद्वितीय महायज्ञ में यथाशक्ति योगदान के माध्यम से पुण्य का भागी बनें। इस अवसर पर विहिप के प्रान्त मंत्री वीरेंद्र पांडेय, विभाग कार्यवाह ज्ञानेंद्र, विभाग प्रचारक सर्वेश, राम मंदिर समर्पण निधि के कोषाध्यक्ष अनंत दीक्षित, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment