फ़िरोज़ाबाद / शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । दिल्ली पब्लिक स्कूल नौशहरा में नव वर्ष का आगाज छात्र - छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के अलावा छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल किया। काव्यपाठ, डांस एवं नये वर्ष के गीतों पर छात्राओं ने खूब नृत्य किया। विद्यालय चेयरमैन डॉ. सुकेश यादव ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। आनलाईन कार्यक्रम में सर्वप्रथम शताक्षी बंसल के द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गयी। स्वागत गीत पर नृत्य करके शिवांगी चंदेल ने अपना जलवा बिखेरा। नये वर्ष के गीतों पर प्राची यादव, अदिती सिंह ने नृत्य, काव्यपाठ में अनुष्का गुप्ता, राघव, हर्षित, अमिषी, भाषण में प्रभात, माधवी ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया।
प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रो वाईस चैयरमैन डॉ. सुकेश यादव, निदेशिका डा. गीता यादव, प्रधानाचार्या सोनिका कौशिक ने सम्मानित किया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र यादव, सुखदेव पटेल, आसिफ, सुमित, कुश, हरीश, मनीष, विवेक, सत्यप्रकाश पाण्डेय, धर्मेश, संजीव, ज्योति, अंजू, सीमा, शिखा, एकता, अम्बिका शामिल रहीं। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सोनिका कौशिक ने अतिथियों का आभार जताया ।
No comments:
Post a Comment