कमासिन थाने में संपूर्ण थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । कमासिन थाने में शनिवार को संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता चित्रकूटधाम मंडलायुक्त गौरव दयाल ने की। आयुक्त ने शिकायती प्रार्थना पत्रों से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया। निर्देश दिए कि शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नंबर रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज किए जाएं। ताकि शिकायतकर्ताओं से उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के निस्तारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सके। आयुक्त ने कहा कि प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता युक्त निस्तारण किया जाए।
![]() |
थाना समाधान दिवस में रजिस्टर का अवलोकन करते आयुक्त गौरव दयाल |
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह और उप जिलाधिकारी बबेरू सौरभ शुक्ला के अलावा प्रभारी निरीक्षक थाना कमासिन और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। आयुक्त को मीडिया कर्मियों ने अवगत कराया कि प्राथमिक विद्यालय लाला का पुरवा का भवन अत्यंत ही जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, जो कभी भी गिर सकता है। अप्रिय घटना घटित हो सकती है। आयुक्त द्वारा तत्काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह स्वयं अविलंब स्थलीय निरीक्षण कर लें तथा नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनििश्चत की जाए। इसके अलावा अन्य मामलों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि वर्तमान समय में शासन के निर्देशानुसार ड्रोन सर्वे द्वारा घरौनी बनाए जाने का कार्य तथा अभियान चलाकर वरासत के प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment