सड़क दुर्घटना में बुरी तरह हुए थे घायल
फ़तेहपुर, शमशाद खान । चार दिन पूर्व सड़क दुर्घटना मे घायल पत्रकार करन सिंह चौहान आखिर ज़िंदगी की जंग हार गये। कानपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उनकी सांसे थम गयी। पत्रकार करन सिंह चौहान के निधन की खबर सुनकर जनपद के पत्रकारो में शोक की लहर दौड़ गयी। खागा कस्बा निवासी युवा पत्रकार करन चौहान लोकभारती समाचार पत्र में काफी समय तक रहे जिसके पश्चात लखनऊ से प्रकाशित दैनिक विधान केसरी समाचार पत्र के लिये जिला संवाददाता के रूप के कार्यरत थे। बेहद नर्म स्वभाव एव मृदुभाषी होने के कारण पत्रकारो के अलावा समाज मे एक अच्छी शख्सियत के तौर पर जाने जाते थे। उनके अचानक हुए निधन से लोगो को विश्वास ही नही हो रहा। निधन की सूचना पर खागा कस्बा स्थित उनके निवास पर श्रद्धांजलि देने वालो का तांता लगा रहा।
No comments:
Post a Comment