जिलाधिकारी ने कोतवाली का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये
बिन्दकी-फतेहपुर, शमशाद खान । शनिवार को कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। कई समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने इस मौके पर कोतवाली का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
शनिवार को कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल भी पहुंचे। जिलाधिकारी अपूर्व दुबे ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कई फरियादियों की समस्याएं मौके पर ही निस्तारित कर दी गई जबकि कई समस्याओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया। समाधान दिवस में हिस्सा लेने के बाद जिलाधिकारी ने कोतवाली के
![]() |
बिन्दकी कोतवाली में फरियादियों की समस्याएं सुनतीं डीएम व एसपी। |
रजिस्टरों को देखा। उन्होंने आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी उचित निर्देश दिए। कहा कि अभी से तैयारी शुरू कर दें। वहीं जिलाधिकारी ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया और कहा कि बेहतर से बेहतर व्यवस्था व सफाई रखी जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि हर हाल में बेहतर कानून व्यवस्था बनाई जाएगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर इजहार अहमद, सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, कस्बा प्रभारी रितेश कुमार राय, सब इंस्पेक्टर विद्या प्रकाश सिंह, सब इंस्पेक्टर मान सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment