चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। इधर कई दिनों से हाड़ कपाऊ ठण्ड व कोहरे से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं अलाव के इन्तजाम पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण राहगीरों तथा यात्रियों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार थम सी गई है।
लगातार कई दिनों से ठण्ड व कोहरे के प्रकोप के चलते जहाँ एक ओर छोटे बड़े वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। सड़को पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। लोगों को इस ठण्ड से बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। शाम होते ही शीतलहर का प्रकोप तेजी से बढ़ने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। नगर में अलाव के इंतजाम पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण गरीब तपके के लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। मलिन बस्तियों में ,
![]() |
कोहरे का मंजर। |
चैराहों, तिराहों में पर्याप्त मात्रा में अलाव नहीं जल रहे हैं। शाम को ही कुछ स्थानों पर अलाव जलाए जाते हैं जबकि सुबह एक भी अलाव नहीं जलाए जाते हैं। राहगीरों, तीर्थयात्रियों को इस भीषण ठण्ड से बचने के लिए सुबह अलाव नहीं दिखते हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड के कहर से ग्रामीण जनता जूझ रही है। गाँवों में रहने वाले गरीब तपके के लोग इस भीषण ठण्ड से ठिठुर कर किसी तरह जाड़े की रात को व्यतीत करते हैं। गाँव के अधिकतर लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा कम्बलों का वितरण पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण एक गाँव मे मात्र पाँच से दस कम्बलों तक का ही वितरण किया गया है जबकि बहुत से गरीब परिवार इस योजना से वंचित रह गए हैं। उधर राजापुर तजसील के उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने बताया कि शासन द्वारा 1600 कम्बल तथा 400 सामाजिक सेवा संस्थानों के माध्यम से मिले थे जिन्हें राजापुर तहसील क्षेत्र के गाँवों में कुल 2000 कम्बल वितरित कराए गए हैं। शेष शासन से माँग पत्र भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment