फतेहपुर, शमशाद खान । सनगांव प्रीमियर लीग में सनगांव इलेवन ने त्रिलोकीपुर को 11 रनों से हराते हुए लीग में बढ़ंत बना ली है। दूसरे दिन के मैच में सनगांव इलेवन व त्रिलोकीपुर के मध्य हुए मैच में सनगांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सनगांव टीम की ओर से कप्तान शानू खान ने 19 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए 49 रन बनाये और टीम ने 135 रनों के विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में त्रिलोकीपुर की टीम ने बल्लेबाजी शुरू की लेकिन सनगांव की टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग के सामने ज्यादा टिक नहीं सकी। कांटे की टक्करी मैच में
![]() |
मैच का दृश्य। |
आखिरकार सनगांव इलेवन ने 11 रनों से जीत हासिल की। कप्तान शानू खान को मैच आफ द मैच चुना गया। आयोजक कमेटी के सदस्य शोएब बरकाती, मो राशिद, मो जफर, शादाब ने बताया कि युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारने के लिये उनके द्वारा प्रतियोगिता शुरू की गई है। पंद्रह दिनों तक चलने वाली सनगांव प्रीमियर लीग नाक आउट प्रतियोगिता मे जींतने वाली टीम को इक्यावन हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही हैट्रिक विकेट व हैट्रिक चैके छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को कमेटी द्वारा अलग से पुरस्कृत किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment