बबेरू कस्बे के नेता नगर मुहल्ले में हुई घटना
बांदा, के एस दुबे । बबेरू कस्बे के नेता नगर मुहल्ले में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने देखा तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पिता ने आरोप लगाया है कि
![]() |
मृतका संजना (फाइल फोटो) |
छात्रा को स्कूल से फीस लाने का दबाव देकर भगा दिया गया था। जबकि विद्यालय प्रशासन ने इस बात से साफ इनकार किया है।
बबेरू के नेता नगर निवासी संजना देवी (17) पुत्री अनंत कुमार ने रविवार रात घर में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता
![]() |
मौके पर जांच पड़ताल करती पुलिस |
अनंत कुमार ने आरोप लगाया कि स्कूल के अध्यापकों ने फीस के लिए दबाव बनाया और छात्रा को स्कूल से भगा दिया। इसी से तनाव में आकर संजना ने आत्महत्या कर ली। जबकि स्कूल प्रशासन ने कहा कि कोई दबाव नहीं बनाया गया और न ही छात्रा को स्कूल से भगाया गया।
No comments:
Post a Comment