फतेहपुर, शमशाद खान । संकुल शिक्षिका लीना साहू प्रधानाध्यपिका प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर द्वितीय की मोहल्ला क्लास मे पहुंच कर डॉ0 सुनील कुमार तिवारी एआरपी गणित ने बच्चो और अभिभावकों को कोरोना काल मे मिशन प्रेरणा के तहत दूरदर्शन पर होने वाले प्रसारण और ई-पाठशाला पर जागरूक करके शैक्षिक वातावरण सृजन हेतु रोचक गतिविधि कराई। बहुत से बच्चो के पास एंड्रायड फोन नहीं है या फिर बहुत से अभिभावकों के पास रिचार्ज कराने हेतु पैसे नहीं या घर मे टीवी नहीं है जो कि दूरदर्शन के माध्यम से शिक्षा पा सके ऐसे मे शिक्षको द्वारा घर-घर
![]() |
मोहल्ला क्लास में बच्चो को शिक्षा देती शिक्षिका। |
जाकर बच्चो को पढ़ा कर गृह कार्य देकर एवं नई-नई गतिविधिया, मोहल्ला शैक्षिक चैपाल लगाकर पढना-पढ़ाना सिखाया जा रहा है। इस पावन कार्य मे बच्चो के अभिभावक भी बढ़-चढकर हिस्सा ले रहे है और बच्चो के भविष्य की चिंता करते हुये उनकी पढ़ाई मे मदद कर रहे है। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका लीना साहू ने मोहल्ला क्लास मे सहभागिता के लिये अभिभावकों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर नीरजा श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका श्रुति कीर्ति, सरस्वती ने मोहल्ला क्लास के माध्यम से नियमित पढ़ाने का कदम उठाया है। अभिभावकों मे अनुज द्विवेदी, पंकज द्विवेदी, रामकुमार, राममोहन यादव, सुधा देवी, सरिता, नीलू, रामकुमारी, योगेंद्र, चेतराम ने भी मोहल्ला क्लास की सराहना किया।
No comments:
Post a Comment