कानपुर में जाली स्टांप व जाली नोटरी टिकट बेचने वाले दो स्टांप विक्रेताओं को बर्रा पुलिस ने सचान चौराहे के पास गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से करीब 5.50 लाख रुपये के स्टांप और नोटरी टिकट बरामद हुए हैं।
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- पुलिस को शहर में फर्जी वसीयतनामा व एग्रीमेंट होने की शिकायत मिली थी। जांच के आधार पर बुधवार देर रात जाली एवं कूट रचित स्टांप एवं जाली नोटरी टिकट बेचने वाले दो व्यक्तियों कर्नलगंज निवासी मो शीजान और प्रयागराज के कैंट थानाक्षेत्र में स्टेनली रोड निवासी रंजीत कुमार रावत को सचान चौराहे के पास पकड़ा गया उनके कब्जे से करीब 5.50 लाख रुपए के कीमत के जाली स्टाम्प एवं जाली नोटरी टिकट बरामद हुए।
डीआइजी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि यह लोग भागलपुर, पटना एवं कोलकाता से पुराने प्रयोग शुदा स्टाम्प खरीदते हैं और ब्लीचिंग कर उन्हें साफ करके लिखा हुआ मिटाकर प्रयोग करते थे। पुराना स्टाम्प काफी महंगा बेचते थे। जाली टिकट छपे हुए लाते हैं। इसके बाद स्टाम्प एवं जाली टिकटों को कानपुर नगर, प्रयागराज में अवैध रूप से बेचते हैं। इसके जरिये फर्जी रजिस्ट्री, इकरारनामा, मुख्तारनामा, वसीयतनामा, शपथ पत्र आदि बनाते हैं। दोनों के पास नोटरी विक्रेता का लाइसेन्स भी है।
No comments:
Post a Comment