बामदलो ने प्रतियां जला की नारेबाजी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। काले कानून वापस लो, किसान एकता जिंेंदाबाद के नारे लगाते हुए किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने कृषि के काले कानूनों की प्रतियो की होली जलाई।
उप्र किसान सभा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेड रुद्रप्रसाद मिश्र एवं भाकपा के जिला मंत्री कामरेड अमित यादव के नेतृत्व में कचहरी परिसर स्थित किसान सभा कार्यालय के सामने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी काले कानूनों की प्रतियो को जलाकर दिल्ली बार्डर में जमे किसानों के समर्थन में नारे लगाए। कामरेड रुद्रप्रसादे मिश्र ने कहा कि अडाणी, अंबानी के हितार्थ बनाए गए कानून को किसानों का नाम देकर केन्द्र सरकार ने किसानों से किए गए वादो को वादाखिलाफी करके किसानों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वादा करके किसानो का वोट
![]() |
प्रतियां जलाते पदाधिकारी। |
हासिल किया। सत्ता में आते ही सत्ता के मद में चूर होकर पूंजीपेतियों को जमाखोरी बढ़ाने के लिए कानून बनाया है। श्री मिश्र ने कहा कि दिल्ली सीमा पर लगभग 60 किसानो ने अपनी जाने गवांकर शहीद हो चुके हैं, लेकिन आज तक मोदी सरकार ने उन शहीद किसानों के लिए एक भी शब्द नहीं बोला है। इससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार किसान विरोध में कानून बनाया है और उसे वापस नहीं लेना चाहती। कामरेड अमित यादव ने कहा कि जब तक ये काले कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक किसान आंदोलन वापस नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हिटलरशाही की सरकार पूजीपतियों के लिए कानून बनाकर किसानो के साथ गद्दारी किया है। किसान उन्हें सबक सिखाकर मानेंगें। सभी बामपंथी दलो ने आल इडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा जारी आंदोलन के कार्यक्रम का समर्थन करते हुए शांतिपूर्ण व संवैधानिक तरीके से कार्यक्रम करते रहेंगें। इसी क्रम में ही तीनो काले कानूनों के प्रतियो की होली जलाई गई है। होली दहन कार्यक्रम में कामरेडो में राम प्रसाद सिंह, चन्द्रपाल पाल, दादूराम, ब्रजभूषण, श्रीपाल प्रजापति, हनुमान, बुद्धविलास, रामप्रताप विश्वकर्मा, अजय सिंह एड, गिरजेश कुमार, इन्द्रजीत तिवारी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment