भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई प्रेस कान्फ्रेंस
बांदा, के एस दुबे । फतेहपुर जिले की खागा विधायक कृष्णा पासवान ने कहा है कि केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति 1100 करोड़ से पांच गुना बढ़ा दिया है। अब देश और प्रदेश के अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं पढ़ाई से वंचित नहीं रहेंगे। इस वर्ग के बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। पीली कोठी स्थित पार्टी कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को विधायक ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगले 5 वर्षों में 5 करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए अनुसूचित
![]() |
मीडिया से रूबरू खागा विधायक कृष्णा पासवान |
जाति से संबंधित छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति (पीएमएस-एससी) की केंद्रीय प्रायोजित स्कीम बड़े और रूपांतरात्मक परिवर्तनों के साथ किया है ताकि वे अपने उच्चतर शिक्षा को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें। कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में 59.048 करोड़ों रुपए के कुल निवेश का अनुमोदन प्रदान किया है। इसमें केंद्र सरकार 60 और 40 फीसदी राशि राज्य सरकारों द्वारा खर्च की जाएगी। बताया कि छात्रवृत्ति वितरण की पूरी प्रक्रिया आनलाइन होगी। छात्र-छात्राओं के खाते में सीधा पैसा जाएगा। देश, प्रदेश और स्थानीय स्तर पर अधिकारी लगातार निगरानी करेंगे। बिचैलियों की भूमिका पूरी तरह से खत्म होगी। इस अवसर पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, बीडी प्रजापति, संतोष गुप्ता, बालमुकुंद शुक्ला, आनंद स्वरूप द्विवेदी, अखिलेश नाथ दीक्षित, मनोज पुरवार, दिलीप गुप्ता, मोहित गुप्ता, प्रीतम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment