फतेहपुर, शमशाद खान । पड रही भीषण ठण्ड से वृद्धजनों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के उदेश्य से नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने वृद्ध आश्रम स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को परखते हुये कमियों को दूर किये जाने के निर्देश दिये।
मंगलवार को नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह टीम के साथ मुराइन टोला पावर हाउस स्थित आश्रम
![]() |
आश्रम स्थल का निरीक्षण करती ईओ मीरा सिंह। |
स्थल का निरीक्षण किया। जहां आश्रम में रूकने वाले वृद्धजनो का हालचाल जाना वही भीषण ठण्ड में किसी तरह की लापरवाही न बरती जायें। इसके लिये व्यवस्थाओ का जायजा लिया। साथ ही उन्होने निर्देशित किया कि आश्रम मंे आने वाले किसी भी व्यक्ति को इस ठण्ड में लापरवाही कतई न बरती जाये। उनके लिये गर्म विस्तर एवं कम्बल के लिये व्यवस्था सुनिश्चित रहे। अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने कहा कि आश्रम में लगातार अलाव की व्यवस्था रखी जाये और उनके खाने पीने पर विशेष ध्यान दिया जाये। इस मौके पर सफाई निरीक्षक राकेश कुमार गौड, मोहम्मद हबीब मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment