फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । कोमल फाउंडेशन द्वारा 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री (आटा, तीन तरह की दालें, चीनी,चावल, मसाले, सरसों का तेल, नहाने व कपड़े वाले साबुन, चाय की पत्ती, सोयाबीन की बड़ी, चना ) का वितरण न्यू रामगढ़ में किया गया। कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि हमारा प्रयास है
कि कोई भी जरूरतमंद परिवार भूखे पेट ना रहे इसी सोच के साथ आज कोमल फाउंडेशन ने आली के सहयोग से 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया है तथा कोमल फाउंडेशन निरंतर जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहा है । इस दौरान हरिनारायण, विपिन कुमार, अंकित कुमार, संजीव शंखवार, वीनेश शंखवार, दर्शन पाल, भानुप्रताप भी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment