भीषण ठण्ड के बीच 25वें दिन भी जारी रहा धरना
फतेहपुर, शमशाद खान । केन्द्र सरकार द्वारा लाये जा रहे नये कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन के समर्थन में स्थानीय किसानों का नहर कालोनी परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भीषण ठण्ड के बीच 25वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने अपनी हक की आवाज ऊपर तक पहंुचाने के लिए कृषि कानून की प्रतियों को आग के हवाले कर विरोध जाहिर किया। किसानों का कहना रहा कि जब तक नया कृषि कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। जिला पंचायत सदस्य बब्लू कालिया व किसान नेता मनीष पटेल की अगुवई में लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है। 25वें दिन बड़ी संख्या में किसान
![]() |
कृषि बिल की प्रतियां जलाते किसान। |
मौजूद रहे। श्री कालिया ने कहा कि किसान दिनों दिन गरीब होता जा रहा है और केन्द्र सरकार ने इस बिल को लाकर उद्योगपतियों को बढ़ावा देने का काम किया है। मनीष पटेल ने कहा कि किसानों की मांग नहीं पूरी करती तो यह आन्दोलन उर्ग रूप ले-लेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी के्रन्द्र व सरकार की होगी। किसानों के धरने को राष्ट्रीय किसान मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन युवा एवं छोटे व्यापारी संगठन के लोग अपना पूर्ण समर्थन दे रहे है। इस मौके पर भाकियू के वीरेन्द्र सिंह पटेल, डा0 अमित ाल, दिनेश पाल गंगाप्रसाद लोधी, फूल सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, रामस्वरूप साहू, जयचन्द्र यादव, राजू गौतम, दिलीप पाल, बबलू कालिया, रितु राज सिंह, राजेश जाटव, शैलेष सिंह, मोनू, संजय यादव, रमेश पटेल, सुशील कालिया आदि किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment