पीड़ित, शोषित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाने का होगा प्रयास
बांदा, के एस दुबे । भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन दिल्ली की जनपद इकाई कार्यालय का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय कार्यक्रम सचिव बीएन शुक्ला ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना तथा दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर शुभारंभ किया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन दिल्ली एक बड़ा संगठन है, जो पीड़ित, शोषित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाने के साथ-साथ आम जनमानस को उनके मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों के विषय में जागरूक करने का काम करता है।
![]() |
कार्यालय उद्घाटन के दौरान मौजूद अतिथि व पदाधिकारीगण |
श्री शुक्ला ने कहा कि संगठन युवाओं को नई दिशा प्रदान करेगा और संगठन के माध्यम से समय-समय पर ब्लाक, तहसील तथा थाना क्षेत्र स्तर पर मानवाधिकार जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करवाये जाएंगे। इस कार्यक्रम में चित्रकूट जनपद के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी सहित चित्रकूट जनपद के आधा दर्जन से भी अधिक भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन दिल्ली की जनपद इकाई के समस्त पदाधिकारियों सहित जिलाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम व जिला महासचिव शिवकांत अवस्थी, जिला प्रमुख कृषक संरक्षण राहुल अवस्थी, जिला प्रमुख अल्पसंख्यक संरक्षण रिजवान अली, जिला संगठन सचिव मुकेश निषाद, जिला प्रमुख लोक सेवक संरक्षण कुलदीप त्रिपाठी, जिला मीडिया सचिव मुलायम दुबे, जिला विधि सचिव रामनाथ श्रीवास्तव, जिला विधि सचिव डेविड वर्मा, जिला प्रमुख शैक्षणिक संरक्षण प्रेम यादव, जिला उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, जावेद खान (जिला प्रमुख श्रमिक संरक्षण), मुईन फारूकी (उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक संरक्षण), सुशील गुप्ता (उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक संरक्षण), हसमत अली (सचिव अल्पसंख्यक संरक्षण) मोहम्मद शरीफ (उप सचिव अल्पसंख्यक संरक्षण) तथा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment