फतेहपुर, शमशाद खान । हरिश्चन्द्र वंशीय समाज द्वारा गुरूवार को महाराजा हरिश्चन्द्र की जयन्ती धूमधाम से मनाई गयी। सर्वप्रथम महाराजा हरिश्चन्द्र का पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया। वक्ताओं ने सत्यवादी हरिश्चन्द्र के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया।
शहर के रस्तोगीगंज में रस्तोगी समाज द्वारा महाराजा हरिश्चन्द्र की जयन्ती मनाई गयी। इस अवसर पर एक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें महाराजा हरिश्चन्द्र का पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिश्चन्द्र वंशीय समाज के अध्यक्ष पप्पन रस्तोगी ने करते हुये सत्यवादी हरिश्चन्द्र के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके आदर्शों एव पद चिन्हों पर चलने का संकल्प समाज एवं हर वर्ग के जीवन में उतराने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में
![]() |
महाराजा हरिश्चन्द्र की आरती करते रस्तोगी समाज के लोग। |
रस्तोगी समाज द्वारा कोविड 19 को ध्यान में रखते हुये सादगी के साथ जयन्ती को मनाया गया। जिसमें समाज के लोग कोविड 19 का ध्यान देते हुये दूरी बनाकर आहवन किया की इस बार जयन्ती सादगी के साथ मनायी गयी। यदि अगले वर्ष तक कोरोना जैसी बीमारी से निजात मिल जाती है तो समाज द्वारा उत्साह के साथ जयन्ती मनायी जायेगी। इस मौके पर संरक्षक हरिओम रस्तोगी, महामत्रंी आशुतोष रस्तोगी, कोषाध्यक्ष मोनू रस्तोगी, महिला मंच की अध्यक्ष सीमा रस्तोगी ने बताया कि 17 जनवरी को बच्चो से खेलकूद एवं डेªस प्रतियोगिता का आयोजन महादेवन टोला में अनिल रस्तोगी के मैदाना मेें 12 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जायेगी। इस मौके पर ललिता रस्तोगी, गोर्बधनदास, हरिओम रस्तोगी, योगेश रस्तोगी, गोपाल सभासद, अविलाश, शिवशंकर रस्तोगी, अजय रस्तोगी, गोल्डी रस्तोगी, रवि, राम राकेश, अनिल, नवीन, जगदीश, अमन, ओकार, राघव, संजीव मितेश मोहित आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment