फतेहपुर, शमशाद खान । बंदायु जनपद में आंगनबाड़ी वर्कर की गैंगरेप के बाद नृशंश हत्या किये जाने के विरोध में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष सुनंदा तिवारी की अगुवाई में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग किया। डीएम को सौपे ज्ञापन में बताया कि बंदायु जनपद उघैती थाना क्षेत्र गांव की 50 वर्षीय आंगनवाड़ी वर्कर के साथ गांव के ही पुजारी तथा उसके साथियों द्वारा गैंगरेप तथा उसके बाद नृशंश हत्या की गई। महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके साथ
![]() |
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करती आगनबाडी कार्यकत्रियां। |
शर्मनाक दुष्कर्म करके उसकी हत्या करने की बात सामने आई है। उन्होंने पुजारी एवं उसके साथियों सहित सभी दोषियों को फांसी की सजा, पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिए जाने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व सम्बन्धित थानेदार व पुलिस कर्मियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग किया। साथ ही बताया कि यदि संघ के उपरोक्त मांगों को शासन द्वारा गंभीरता से नही लिया जाता तो संघ आन्दोलन के लिए बाध्य हो जायेगा। इस मौके पर इंद्रा कुमारी, रेखा तिवारी, संगीता द्विवेदी, ममता मिश्रा, गीता सिंह, सरला गौतम आदि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment