मौदहा (हमीरपुर), हरीशंकर गुप्ता - नगर में साजन तालाब के निकट मैदान के समीप आज भोर के समय युवक का शव खून से लथपथ पड़ा होने के खबर से लोगो में फैली दहशत मौके पर आयी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना स्थल में आवागमन पर रोक लगा दी घटना क्रम के अनुसार मौदहा नगर के केवटरा निवासी संजय निषाद पुत्र रामआसरे बीती देर शाम घर से कुछ लोग साथ ले गए इसके बाद सुबह साजन तालाब के पास मैदान के निकट उसका शव खून से लथपथ पाया गया जबकि मौके पर दो मोबाईल व एक
जोड़ी चप्पल बरामद हुई है सुबह घटना की खबर पर घटना स्थल के निकट मुहल्ले के लोगो की भारी भीड़ एकत्र थी मृतक पर धारदार हथियार से हत्या करने का अनुमान लगाया जा रहा है वही मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय ने बताया की मृतक संजय निषाद के खिलाफ मौदहा कोतवाली में टॉपटेन अपराधियों में नाम दर्ज है जो बीते सप्ताह जेल से जमानत पर आया था घटना का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच पड़ताल के बाद होगा इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा जायेगा
No comments:
Post a Comment