पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़ुई में पुस्तकें भी की गईं वितरित
बांदा, के एस दुबे । शनिवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़ुई में निःशुल्क स्वेटर का वितरण किया। इसके साथ ही पुस्तकें भी दी गईं। विधायक ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों की शिक्षा की ओर ध्यान देने की अपील की गई। कहा गया कि गरीबों के आगे बढ़ने का आधार शिक्षा ही है।
![]() |
बच्चों को पुस्तक वितरित करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी |
स्वेटर और पुस्तक वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक श्री द्विवेदी ने मौजूद अभिभावकों से कहा कि सारे काम छोड़कर बच्चों की शिक्षा की तरफ ध्यान देना बहुत जरूरी है। कहा कि शिक्षा के जरिए ही आगे बढ़ा जा सकता है। कहा गया कि शिक्षा ऐसा धन है, जिसको कोई चुरा नहीं सकता और न ही बांट सकता है। विधायक ने सरकार द्वारा सभी ब्लाकों में पांच-पांच सरकारी प्राइमरी विद्यालयों को अंग्रेजी मीडियम किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस मौके पर भाजपा नेता विनय मिश्रा, सुधीर साहू, कृष्णकांत द्विवेदी, शिक्षक रमेश पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment