जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
फतेहपुर, शमशाद खान । खण्ड शिक्षा अधिकारी खजुहा के विरूद्ध लगाये गये अभद्रता के आरोप को लेकर शिक्षक व शिक्षिकाओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलकर आरोपो को बेबुनियाद बताया। डीएम को दिये ज्ञापन में शिक्षक व शिक्षिकाओं ने कहाकि खण्ड शिक्षा अधिकारी खजुहा का आचरण सरल व अच्छा है तथा वह अपने दायित्वों का निर्वाहन शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार ही करते है। कहाकि इनके विकास खण्ड खुजहा के कार्यकाल में शिक्षकों की जानकारी में इस तरह के कृत्य न ही उनके द्वारा किया गया है न ही उन लोगों के द्वारा महसूस किया है।
![]() |
डीएम से मिलने जाते शिक्षक। |
तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ उनका व्यवहार सहयोगात्मक और विभागीय दायरे में रहा है। समस्त विकास खण्ड के हम शिक्षक-शिक्षिकाये, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, अनुचर इस घटना से आहत है व चाहते है कि उपरोक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो ताकि सच्चाई सब के सामने आये तथा हमारे ब्लाक व जनपद का सम्मान बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि प्रकरण में दोषी पाये जाने वालो के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। इस मौके पर योगेश कुमार, प्रियंका ऊषा, सुधा, उपमा, दिनेश चंद्र, नेहा पटेल, अनीता रानी, पंकज गुप्ता आदि रहे।
No comments:
Post a Comment