एलआईयू के साथ मिलकर पुलिस ने की चेकिंग
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । जुमे की नमाज व नव वर्ष को ध्यान में रखते हुए नगर के विभिन्न चौराहों और मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात रहा। किसान आंदोलन को लेकर कई दिनों से देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। नगर और आसपास के देहात क्षेत्र में भी विरोध प्रदर्शन हुए थे। हालांकि यह प्रदर्शन शांतिपूवर्क हुए । इसी को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। इस बार भी जुमे को लेकर एवं नये साल के जश्न में खलल डालने बालों पर पुलिस की कड़ी नजर रही । जगह - जगह भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया । वहीं शराब पीकर तेज गति से
चलाने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई । नगर में किसी तरह की घटना, सड़क हादसा ना हो, इसे ध्यान में रखकर पुलिस बल को अलर्ट कर के रखा गया था । वही पेट्रोलिंग वाहन लगातार इलाके की सड़कों पर सुबह से शाम तक घूमते नजर आए । कड़ी सुरक्षा के बीच सभी मस्जिदों में दोपहर में जुमे की नमाज अदा की गई। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए थे। इधर दिन में एलआईयू टीम एव थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया। एलआईयू के रामवीर सिंह एवं एसआई गौरव शर्मा द्वारा बस स्टैंड, मॉल आदि जगहों पर जाकर चैकिंग की ।
No comments:
Post a Comment