जीवन अनमोल यातयात नियमों का करें पालन: डीएम
फतेहपुर, शमशाद खान । यातायात नियमों का पालन न करने की वजह से होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिये प्रदेश सरकार की पहल पर 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में गुरुवार को रोडवेज वर्कशाप में भारी वाहन चालकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने वाहन दुर्घटना को रोकने के लिये अनिवार्य रूप से यातायात नियमों का पालन करने पर बल दिया। साथ ही बताया कि दो पहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट
![]() |
यातायात नियमो का पालन करने की शपथ दिलाती डीएम अपूर्वा दुबे। |
पहनने एवं चार पहिया वाहनों के ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट लगाने व साइड मिरर आदि का प्रयोग करने से सड़क हादसों को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि देश में हर वर्ष सड़क हादसों में लगभग डेढ़ लाख लोग अपनी जान गंवा देते हैं। जिसमें बड़ी संख्या में हादसे शराब के नशे में वाहन चलाने के कारण होते हैं। उन्होंने सड़क दुर्घटना से बचने के लिये यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। कार्यशाला में एक सैकड़ा से अधिक बसों व ट्रकों के चालकों को यातयात नियमों की बारीकियों की जानकारी देने के साथ ही सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही घने कोहरे में फाग लाइटों का प्रयोग करने व वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये जाने की जानकारी दी गयी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिवहन निगम के सहायक परिवहन अधिकारी एमएल केसरवानी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कोरोनाकाल में राजकीय परिवहन की जनपद इकाई द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश चंद्र यादव, एआरटीओ प्रशासन अरविंद कुमार द्विवेदी, यात्री कर अधिकारी जीएन मिश्रा, समाजसेवी अशोक तपस्वी, प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी, ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष अतुल त्रिवेदी समेत बड़ी सँख्या में बसों व व ट्रको के ड्राइवर समेत परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment