उन्नाव, अजय प्रताप सिंह - सफीपुर नगर में चल रहे 68 वे तीन दिवसीय सनातन धर्म सत्संग समारोह के अंतिम दिन स्वामी रामस्वरूप ब्रह्मचारी के नेतृत्व में संत शोभा यात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा में खास बात ये देखने को मिलीकी इस दरमियान कोविड नियमों का पालन किया गया शोभा यात्रा के दौरान नवनिर्वाचित बांगरमऊ विधानसभा से भाजपा विधायक श्रीकांत कटिहार ने भी संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया यात्रा नगर स्थित मोटेश्वर महादेव मंदिर ते शुरू होकर नाना राव पेशवा मार्ग होते हुए माता शंकरी मंदिर और फिर दुर्गा मंदिर से होते हुए हरदोई उन्नाव में रोड
से सत्संग प्रांगण भगवतीचरण वर्मापार्क में संपन्न हुई इस अवसर पर जगह जगह फूल मालाओं से सभी संत एवं डंडियों का स्वागत किया गया आचार्य स्वामी रामस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज एवं आए हुए विद्वानों का स्वागत किया गया प्रतापगढ़ काला काकर से विद्वान संत दंडी स्वामी एवं कानपुर सीतापुर से आए हुए विद्वानों से सभी नगर वासियों ने उनका स्वागत करके आशीर्वाद प्राप्त किया अध्यक्ष श्री राम स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ
No comments:
Post a Comment