डीएम, सीएमओ, ने किया निरीक्षण
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । सोमवार को जिला सयुक्ंत चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन का डाक्टरो द्वारा द्वितीय चरण में ड्राई रन का माॅक ड्रिल किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा। ड्राई रन का अस्पताल परिसर मे डीएम व सीएमओ ने निरीक्षण किया तथा तैयारियों को लेकर प्रशंसा की। सोमवार सुबह नौ बजे स्वास्थ्यकर्मियों ने डॉक्टरों की टीम के साथ इस पर चर्चा की और टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया को समझा. इसके बाद द्वितीय चाण का ड्राई रन शुरू किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमएस आलोक कुमार ने किया। डा एसके कदर्म को सबसे पहले वैक्सीन लगवाई। ड्राई रन में डाक्टर को टीका लगाने की प्रक्रिया पांच मिनट में पूरी की गयी। एक-एक कर कुल 30 स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ड्राई रन किया गया. पूरी प्रक्रिया करीब ढाई घंटे में संपन्न हुई। वेक्सिनेशन से पहले डा एसके कर्दम ने अपनी आईडी कार्ड दिखाया उसके बाद वैक्सीन कक्ष में जाकर वैक्सीन लगवाई। उसके बाद आधा घंटे के लिए चिकित्सक की देखरेख में रहे। इस दौरान उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वेक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर, वेक्सिनेशन कक्ष, आराम के लिए बेड आदि की व्यवस्था की गई थी।
![]() |
अस्पताल में निरीक्षण करने डीएम चन्द्र विजय, एसडीएम देवेन्द्र पाल सिंह । |
दोपहर में अस्पताल में डीएम चन्द्र विजय सिंह व सीएमओ डा नीता कुलश्रेष्ट तैयारियों का निरीक्षण करने पहुचें । निरीक्षण के अस्पताल मे की गई तैयारियों की सराहना की सीएमएस आलोक कुमार ने बताया कि कोरोना वेक्सीन का द्वितीय ड्राई रान पूरी तरह से सफल रहा। बताया कि 16 जनवरी को वैक्सीन आने की सम्भावना हैं वेक्सीन को सबसे पहले मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को लगाई जायगी। उसके बाद प्रशासन, पुलिस, फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस मौके पर एसडीएम देवेन्द्र पाल सिंह, सीएमएस डॉ आलोक शर्मा , वरुण चौधरी आदि थे ।
No comments:
Post a Comment