ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप, जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग
बांदा, के एस दुबे । बड़ोखर ब्लाक के ग्राम जमालपुर में अस्थाई गौशाला का निर्माण दो माह पूर्व किया गया था। इसमें लगभग 150 गोवंश रखे गए थे। गांव के बाशिंदों का आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा सरकारी धनराशि का बंदरबांट किया जा रहा है। गोवंश को मात्र एक टाइम पुआल दिया जा रहा है। गौवंश गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। कोई भी प्रशासनिक अमला आज तक गौशाला की सुधि लेने नहीं गया है। जबकि गौशाला का उद्घाटन भाजपा
![]() |
मीडिया को जानकारी देते ग्रामीण |
जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, पूर्व सांसद भैरों मिश्र, बीजेपी नेता इंद्रपाल पटेल द्वारा किया गया था। मौजूदा समय में 120 गोवंशों की संख्या है। 30 गोवंश दम तोड़ चुके हैं। जमालपुर गौशाला की बहुत ही दयनीय हालत है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया तो गोवंशों को बचाना मुश्किल हो जाएगा। इस मौके पर दिनेश सिंह किसान नेता, झंडीलाल सिंह, शिवमंगल, पिंटू, लल्ल्लू सिंह, मुन्ना आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment