आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालो का लगा तांता
फतेहपुर, शमशाद खान । एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता करन सिंह चैहान की सड़क दुर्घटना में निधन होने पर सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया जनसंपर्क केंद्र में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी।
बताते चलें कि खागा कस्बा निवासी पत्रकार करन सिंह चैहान लखनऊ से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता थे। लगभग दस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े हुए थे। चार दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गये थे। जिनका गंभीर हालत में कानपुर जनपद स्थित एक निजी नर्सिंग होम में आईसीयू में इलाज चल रहा था। रविवार रात्रि लगभग 9 बजे इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गयी। उनके निधन की सूचना मिलते ही पत्रकारो व जानने वाले लोगों में शोक छा गया। मौन सभा में जिला पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह
![]() |
दो मिनट का मौन धारण करते पत्रकार साथी। |
भदौरिया, जिला पत्रकार संघ रजिस्टर्ड के अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल, गुफरान नकवी, विवेक श्रीवास्तव, शमशाद खान, संजय सिंह, इरफान काजमी, योगेन्द्र मौर्य, जतिन द्विवेदी, धीरेंद्र श्रीवास्तव, जगन्नाथ, रामबाबू चतुर्वेदी, अरूण कुमार, सेराज अहमद, कचेहरी पुलिस चैकी प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह, उप निरीक्षक हेमेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं खागा स्थित दिव्यंगत पत्रकार के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालो का तांता लगा रहा। शोक संवदेना प्रकट करने वालो में उप जिलाधिकारी खागा प्रहलाद सिंह, क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्रा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह नगर पँचायत चेयरमैन गीता सिंह, राम औतार सिंह, यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चैधरी राजेश यादव, सपा नगर अध्यक्ष कलीम शेख समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकार एवं आमजन मौजूद रहे। इसी तरह पत्रकार साथी के निधन पर किशनपुर के पत्रकार साथियो ने आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख ईश्वर से मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। उनके निधन की खबर लगते ही पूरे पत्रकार परिवार में शोक की लहर छा गई। जगह जगह पत्रकार साथी की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। किशनपुर व विजयीपुर के पत्रकारों ने एकत्रित होकर पत्रकार साथी करन सिंह चैहान की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर पत्रकार पवन सिंह, निरंजन सिंह, मयंक मिश्रा, ओमकार सिंह, नीलू श्रीवास्तव, नागेश त्रिपाठी, मनोज कुमार, अनीष सिंह, दिनेश सिंह, रामकृष्ण अग्रवाल, अतुल बाजपेई, रामू यादव, प्रदीप सिंह, मोहन निषाद आदि कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment