देवेश प्रताप सिंह राठौर
(वरिष्ठ पत्रकार).....
उन्नाव जनपद का गौरव महान कलाकार जब्बार अकरम (रंगकर्मी) ने बहुत सी धारावाहिकों और फिल्मों में कार्य किया है मुख्य रूप से धारावाहिक सावधान इंडिया और फिल्म बुलेट राजा में उनके कार्य की सराहना की गई थी।
अंशी फिल्मस द्वारा आज डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म "मेरे पापा का सपना" की शूटिंग जनपद उन्नाव के पूरन नगर व साई पुरम में की गई। इस फिल्म का निर्देशन व लेखन जब्बार अकरम (रंगकर्मी) व अंशी फिल्मस के निर्माता अंकित सिंह ने किया है। निर्देशक जब्बार अकरम ने बताया कि इस फिल्म में एक बेटी की शिक्षा व उसके पापा के सपने पुलिस ऑफिसर बनने की चाहत को दिखाया गया है। फिल्म में रास्ते में बेटियों की असुरक्षा को भी सुरक्षा में बदलाव को दिखाया गया है।
फिल्म के निर्माता अंकित सिंह ने बताया है कि इस फिल्म में नीलम सिंह, प्रताप सिंह, नित्या पटेल, नफीस सिद्दीकी, सविता उपाध्याय, राशि उपाध्याय, अनुपम तिवारी, विनीत जयसवाल, विकेश बाजपेई, अनुराग शर्मा आस्था उपाध्याय सफी अहमद खान, अखिलेश कुमार, विशाल गुप्ता, अजहर हुसैन, एस के टाइगर रामबालक तिवारी, सचिन, चेतन मिश्रा, शिवम सिंह आदि सभी लोगों ने अपना किरदार बहुत अच्छे से निभाया। अंशी फिल्म के सह निर्माता डीपी सिंह (दुर्गा कृष्णा) ने बताया है कि इस फिल्म का चित्रण एस .एस .फिल्म ग्रुप सत्येंद्र कुमार ,सचिन यादव, सुरेंद्र कुमार, आशीष , अनुज कुशवाहा ने किया है। और इस फिल्म के एडिटर अमित मिश्रा है। इसके साथ उन्होंने जनपद उन्नाव के प्रशासन, जिला प्रशासन और मीडिया और साईं मंदिर के प्रमुख श्री सुरेंद्र कुमार वर्मा का विशेष आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment