दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के पहले दिन कानपुर देहात की पुखरायां सीएचसी में पहला टीका सफाई कर्मी कुलदीप को माला पहनाकर लगाया गया। डाॅ. एपी वर्मा ने बताया कि कुलदीप को एक हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
कानपुर कार्यालय संवाददाता:- कांशीराम हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र ने लगवाया। वहीं बिधनू सीएचसी में पहला टीका चिकित्साधीक्षक डा. एसपी यादव ने लगवाया।
कानपुर देहात की झींझक सीएचसी में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका 11:03 पर एएनएम मीना अवस्थी व दूसरा टीका अधीक्षक राजेश कुमार को 11:06 पर लगा।
कानपुर में छह सेंटरों हैलट, उर्सला, डफरिन, कांशीराम अस्पताल, सरसौल और बिधनू सीएचसी में वैक्सीन लगाई जा रही है। हर केंद्र में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
बांदा में कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज डॉ. शिवकुमार मौर्या को लगी। वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद 30 मिनट तक उन्हें ऑब्जरवेशन में रखा गया। इसके बाद सीएमएस डॉ. यूबी सिंह और डॉ. एसडी त्रिपाठी को टीका लगाया गया।
सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा के अनुसार नगर में कोरोना वैक्सीन के 22700 डोज हैं। इन्हीं में से आज 600 डोज लगाए जा रहे हैं। हर सेंटर में 10 प्रतिशत अतिरिक्त डोज की व्यवस्था की गई है, ताकि वैक्सीनेशन में कोई दिक्कत न हो।
जिलाधिकारी ने किया अलर्ट
जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी। किसी आकस्मिक स्थिति से निपटने को एईएफआई सेंटर बनाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment