बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ विभिन्न प्रमुख समस्याओं के लिये शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में 11 जनवरी को सुबह साढे दस बजे से एक दिवसीय धरने का आयोजन करेगा। इसी क्रम में गुरूवार को जनपद के विभिन्न विद्यालयों की इकाईयों में धरने में शामिल होने के लिये बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह पटेल व जिला मंत्री मोहम्मद बाकर ने बताया कि घरने में जिन पांच प्रमुख समस्याओं को शामिल किया गया है, जिसमें सरकार तथा शासन की ओर से व्यवस्था तथा शासनादेश पूर्व से ही मौजूद है, लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों की लापरवाही और उदासीनता के कारण समाधान नही हो पा रहा है
![]() |
बैठक में मौजूद शिक्षक संघ पदाधिकारीगण |
और शिक्षक परेशान है। प्रमुख समस्याओं में 15 जनवरी से आनलाइन ट्रांसफर के लिये आवेदन लिये जाने की प्रक्रिया आरम्भ करना शिक्षकों के एनपीएस के समस्त अवशेष नियोक्ता अंशदान और ब्याज के लिये सरकार द्वारा आवंटित 520 करोड रूपये शिक्षकों के खातो में जमा कराना आदि शामिल है। संघ के प्रान्तीय महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने सभी साथियों से बडी संख्या में भाग लेने की अपील की है। इस दौरान शिवपूजन त्रिपाठी, जानकी शरण शुक्ल, दादूराम वर्मा, रामहित शिवहरे, गिरजेश मिश्र, प्रणव कुमार, शिवनारायण पटेल, बालाराम, राजकरण पटेल, घनश्याम, तारिक मंसूर, बीरेन्द्र कुमार, मिथलेश कुमार, बसंत बल्लभ, विनीत कुमार वर्मा, शिवसेवक पटेल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment