फतेहपुर, शमशाद खान । नगरीय क्षेत्र के अनेक व्यस्ततम बाजारों में प्रसाधन सुविधा व शिशु स्तनपान कक्ष का आवंटन किये जाने सहित खागा व बिन्दकी तहसील क्षेत्र में पार्क का निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी से आश्वासन दिया कि इस पर अमल कराने का प्रयास किया जायेगा।
उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और मूलभूत समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि नगरीय क्षेत्र के अनेक व्यस्ततम बाजारों में प्रसाधन सुविधा का आवंटन न होने की वजह से स्थानीय दुकानदारों, ग्राहकों, राहगीरों, महिलाओं, छात्र, छात्राओं को अनेक प्रकार के कष्टों से गुजरना पड़ता है। साथ ही प्रसाधन हेतु सार्वजनिक स्थलों का इस्तेमाल करने पर
![]() |
डीएम को ज्ञापन सौंपते व्यापार मण्डल के पदाधिकारी। |
शर्मसार होना पड़ता है। इसलिए व्यस्ततम बाजारों में प्रसाधन सुविधा का आवंटन होना जरूरी है। बताया कि नगरीय, तहसील व कस्बा की प्रमुख बाजारों में जहां बड़ी संख्या में महिलाएं घरेलू जरूरत के सामानों की खरीदारी करने अपने छोटे बच्चों के साथ जाती है। इन बाजारों में शिशु स्तनपान कक्ष आवंटित न होने की वजह से एक तरफ अपने शिशु को लोकलाज की वजह से भूखा रखती है। वहीं दूसरी तरफ भूख से रोते शिशु को देखकर अनेक प्रकार के कष्टों से गुजरती है। शिशु स्तनपान कक्ष आवंटित कराके ऐतिहासिक कदम उठाए जाने की आवयश्कता है। इसके अलावा बिन्दकी एवं खागा तहसील में बुजर्गो व बच्चों के टहलने व खेलने (व्यायाम, योगाभ्यास) हेतु सार्वजनिक पार्क का अभाव बना हुआ है। इस वजह से बच्चे व बुजर्ग यातायात से संचालित मार्गों में खेलते व टहलते हैं। जिससे कई बार दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं इसलिए दोनों तहसीलों में सार्वजनिक पार्क का आवंटन कराया जाये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, महासचिव अनिल वर्मा, नगर अध्यक्ष मनोज साहू, कृष्ण कुमार तिवारी, सेराज अहमद खान, चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता, अभिषेक रायजादा, प्रेमदत्त उमराव, मनोज कुमार मिश्रा, अशरफ अली, अंचल रस्तोगी, गुरुमीत सिंह, लवकुश गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment