अज्योर पावर लिमिटेड की तरफ से हुआ वितरण
बांदा, के एस दुबे । कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे लोगों को अज्योर पावर लिमिअेड की तरफ से बलखंडीनाका स्थित शेख सऊद उज जमा सादी भाई की कोठी में एक सैकड़ा गरीबों को कंबलों का वितरण किया गया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।
![]() |
गरीबों को कंबल वितरित करते लाखन सिंह |
कंबल वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर लाखन सिंह पूर्व अध्यक्ष कोआपरेटिव बैंक के अलावा अनवर अली सभासद, वार्ड 11 घनश्याम राजपूत सभासद, वार्ड 26 अब्दुल रज्जाक सभासद वार्ड 28 यूसुफ सभासद वार्ड 9, राकेश कुमार गुप्ता सभासद वार्ड 30 के अलावा भावा तिवारी, नईम नेता आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान एक सैकड़ा गरीबों को कंबलों का वितरण किया गया। कहा गया कि जरूरत पड़ने पर और भी गरीबों को कार्यक्रम का आयोजन कर कंबलों का वितरण किया जाएगा। इस दौरान कम्पनी के इंजीनियर तारिक खान भी मौजूद रहे। मेजबान डाक्टर सऊद उज जमा ने सभी को जलपान कराया।
No comments:
Post a Comment