चोरी का पर्स और रुपया समेत मोबाइल भी बरामद
बांदा, के एस दुबे । देहात कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर दोनो को पकड़ लिया। पूछतांछ में दोनो अभियुक्तों अपना नाम रोशन पुत्र मैकू और अजय पुत्र बदरा निवासीगण महोखर दबताया है।
![]() |
पकड़े गए दोनो शातिर चोर |
गौरतलब हो कि विगत दिनों थाना कोतवाली देहात पर चन्द्रभान सिंह पुत्र छन्गू निवासी महोखर ने थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया था कि उनकी पैन्ट की जेब को शातिराना तरीके से काटकर पर्स, पैसा व मोबाइल चोरी कर लिया गया है। चेकिंग के दौरान दोनो अभियुक्त पकड़े गए। अभियुक्तों के कब्जे से पर्स, पैसा व मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। पुलिस टीम में देहात कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार यादव, उप निरीक्षक रमाकांत शुक्ल, आरक्षी कुलदीप व महताब शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment