गिरवां में राइस मिल के पीदे पड़ा मिला मासूम
अस्पताल में कराया गया भर्ती, नवजात स्वस्थ
बांदा, के एस दुबे । कलयुगी मां ने नवजात को जन्म देने के कुछ ही घंटों के बाद झाड़ियों में फेंक दिया। कुहासे भरी ठंड में नवजात जीवित रहा और लोगों की नजर पड़ गई। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद नवजात बच्चे को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, वहां उसका उपचार किया जा रहा है। मासूम पूरी तरह से स्वस्थ है।
![]() |
जिला अस्पताल में भर्ती मासूम |
गिरवां कस्बे में राइस मिल के पीछे झाड़ियों में कुछ घंटे पहले जन्म लेने वाले मासूम को कलयुगी मां ने झाड़ियेां में फेंक दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और मिल मालिक को सूचना दी। मिल मालिक मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। गिरवां थाना प्रभारी अर्जुन का कहना है कि फिलहाल बच्चे का उपचार किया जा रहा है, उचित कार्रवाई की जाएगी।
मैं इस नवजात शिशु को गोद लेने का संकल्प लेता हूँ ।
ReplyDelete