चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पहाडी कस्बा स्थित दक्षिणी सोसाइटी में किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक दामों में यूरिया की बिक्री किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दर्जनों किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया 266 रुपये 50 पैसा निर्धारित सरकारी रेट है, परंतु काफी अर्से से जमे सचिव यूरिया 270 रुपए प्रति बोरी विक्रय की जा रही है। किसानों के विरोध करने पर कहा जाता है कि 270 रुपए से कम नहीं मिलेगी। जहां जो शिकायत करना हो करो।
![]() |
खाद के लिए खडे़ किसान। |
सचिव के इस रवैए से किसानों में भारी रोष व्याप्त है। किसानों का कहना है कि जब से सचिव सोसाइटी में आए हैं लगातार किसानों का शोषण जारी है। अगर समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो किसानों के साथ ऐसी लूट बदस्तूर की जाती रहेगी। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिक दाम पर यूरिया बिक्री बंद कराई जाए।
No comments:
Post a Comment