गायत्री शक्तिपीठ किदवई नगर के तत्वाधान में आज नशा मुक्ति रैली का विशाल आयोजन किया गया है रैली को पूर्व पार्षद सरोजनी द्वारा ने झंडा फहरा कर रैली रवाना किया
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- रैली विश्व बैंक कालोनी एच ब्लाक से शुरू हुई जो विश्व बैंक के सेक्टर आई,जे,के सहित विभिन्न रास्तों से होकर पूरे विश्व बैंक का भ्रमण किया ।रैली में बहनों ने अपने अपने हाथों में नशा उन्मूलन बैनर और पोस्टर लेकर अभियान को सफल बनायारैली में नानक शरण श्रीवास्तव ,बहन उषा जायसवाल ,मीना दीक्षित ,उर्मिला पांडे और भाई राजेश श्रीवास्तव विकास और महाकाल की भूमिका सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment