जनजागरण पद यात्रा का शुभारंभ श्रीराम के स्वरूप पूजन के साथ हुआ
तिंदवारी, के एस दुबे । श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत आयोजित जन जागरण पदयात्रा का शुभारंभ संतों के द्वारा भगवान श्रीराम के स्वरूप के पूजन के साथ किया गया। पदयात्रा में भगवान श्रीराम के स्वरूप की झांकी को रथ पर विराजमान कर डीजे पर बज रहे भजनों के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया। पद यात्रा पर लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा की।
कस्बा स्थित संतोषी माता मंदिर परिसर से गुरुवार को विहिप, बजरंग दल तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान जन जागरण पद यात्रा की शुरूआत हुई। पद यात्रा में लोगों ने हाथों में ध्वज लहराकर ‘एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम-जय श्रीराम’ आदि के नारे लगाए। कस्बे के प्रमुख मार्गों पपरेंदा रोड, रामलीला मैदान से बबेरू रोड
![]() |
भगवान श्रीराम के स्वरूपों के साथ अन्य लोग |
होते हुए पुरानी तिंदवारी के काली देवी मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। आरती तथा संतों की विदाई के साथ पद यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में कुरसेजा धाम महंत स्वामी परमेश्वर दास महराज, हनुमान कुटी के उद्धवदास महराज, पहलवान बाबा आश्रम के जयराम दास महराज, छपार आश्रम के हरिहर भारती सहित प्रमुख संतों उपस्थित रहे। कुरसेजा धाम मंहत ने कहा कि राम हमारे प्राण हैं। हम सभी अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि हम लोगों के जीवन काल में भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण होने जा रहा है। इस मौके पर खंड संघ चालक हिम्मत सिंह, खंड कार्यवाह अवधेश, सहसंघ चालक आसाराम, संपर्क प्रमुख नितेश, सह संपर्क प्रमुख भगवान दास, कुटुंब प्रबोधन कमलेश, व्यवस्था प्रमुख चिंतामणि, बजरंग दल जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, बजरंग दल के अनिरुद्ध सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र पांडेय, मंडल अध्यक्ष देवा त्रिपाठी, पैलानी मंडल अध्यक्ष अमित निगम, सैनिक प्रकोष्ठ के राजू सिंह फौजी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment