जिलाध्यक्ष मोहीउद्दीन ने माल्यार्पण कर किया स्वागत
फतेहपुर, शमशाद खान । आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन का जनपद में करवा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जिलाध्यक्ष मोहिउददीन एडवोकेट की अध्यक्षता मे आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की जिला स्तर बैठक आयोजित की गयी। जिसमें डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद के पुत्र सहित लगभग दर्जन से अधिक लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी की सदारत में पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष मोहीउद्दीन एडवोकेट ने सदस्यता लेने वालों का माल्यर्पण कर स्वागत किया। सदस्यता लेने वालों में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और उरावली के ग्राम
![]() |
पार्टी में शामिल होने पर इस्तकबाल करते जिलाध्यक्ष मोहीउद्दीन। |
प्रधान हरदीप सिंह एडवोकेट एवं पूर्व सांसद मरहूम लियाकत हुसैन के पुत्र फरमान ने एआईएमआईएम में शामिल हुये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहीउद्दीन फारूकी एडवोकेट ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष हरदीप सिंह, पूर्व सांसद स्व लियालत हुसैन के पुत्र फरमान के सदस्यता ग्रहण करने से जनपद में पार्टी को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने और प्रचार प्रसार करने के लिये कार्यकर्ताओ से जनता के बीच जाकर जनसंवाद करने की अपील की। इस मौके पर संगठन का विस्तार करते हुए इरफान अख्तर साहब को जिला संगठन मंत्री, एजाज खान एडवोकेट को जिला मीडिया प्रभारी, अहमद अली को जिला सचिव व खागा टाउन के अध्यक्ष अली हैदर की ताजपोशी की गयी। इस मौके पर मौलाना उस्मान, मण्डल सचिव, अब्दुल हफीज, सैय्यद मोहम्मद अबसार, जफीर राइन, जिबराइल कुरैशी, कासिम सिद्दीकी, महासचिव मोहम्मद अबसार आदि लोग शामिल रहे। नये सदस्यों के आगमन से पार्टी सदस्यों में गर्मजोशी व उत्साह का माहौल रहा।
No comments:
Post a Comment