कैरियर काउंसलरो ने प्रगति के दिये टिप्स
फतेहपुर, शमशाद खान । देश की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले के जन्मदिन पर रविवार को मौर्य उत्थान समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आरजीसीएसएम स्किल के चेयरमैन डॉ0 केपी सिंह ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के वर्ष 2020 मे 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले हाईस्कूल के 95 एवं इंटर के 55 छात्र छात्राओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
![]() |
छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते अतिथि। |
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा द्वारा माता सावित्री बाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि डा. केपी सिंह चेयरमैन आरजीसीएसएम स्किल द्वारा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 21 बच्चों को 1100-1100 रुपये की चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तदुपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा समिति की वेबसाइट का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट से मौर्य समाज के उत्थान से संबन्धित कोई भी कार्यक्रम एवं सम्पूर्ण लेखाजोखा कहीं भी रहकर देखा जा सकता है। गुलाब चन्द्र मौर्य ने बच्चो को कैरियर गाईडेन्स देते हुए कहा कि छात्र कठिन मेहनत एवं पक्के इरादे के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर के उच्च पदस्थ होकर समृद्धशाली समाज का निर्माण करके सुखी जीवन व्यतीत कर सकते है। भूषण न्यूरो सर्जिकल सेंटर लखनऊ के संचालक न्यूरो सर्जन परमात्मा मौर्य ने मेडिकल से संबन्धित सभी क्षेत्रो के बारे में विस्तार से जानकारी देकर बच्चो के उज्ज्वल कैरियर की संभावनाए जताई। कार्यक्रम में काउंसलर जितेंद्र मौर्य समीक्षा अधिकारी लखनऊ ने सिविल सर्विसेज तथा भूमि संरक्षण अधिकारी आरपी कुशवाहा ने कृषि के क्षेत्र में प्रगति करने के तमाम तरीके बताए इस अवसर पर विभिन्न सेवाओ के लिए नव चयनित 25 प्रतिभाओं एवं तीन नव निर्वाचित अधिवक्ताओ सहित इलाहाबाद झाँसी स्नातक खंड के नव निर्वाचित एमएलसी डा. मानसिंह यादव को भी समिति के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर कर सम्मानित किया। इस मौके पर आशीष मौर्य जिला पंचायत सदस्य कौशाम्बी तथा जनपद के जिला पंचायत सदस्य अखिलेश मौर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता मेवालाल मौर्य, इजी0 आरपी मौर्य, सहित संरक्षक मण्डल के सभी सदस्य तथा समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। संचालन महेंद्र मौर्य एवं अध्यक्षता लल्लन बाबू मौर्य द्वारा की गयी।
No comments:
Post a Comment