जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला मटौंध का किया निरीक्षण
गौशाला की खाली पड़ी जमीन पर किया जाए पौधरोपण
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने गुरुवार को कान्हा गौशाला मटौंध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौवंश के रखरखाव और उनके चारा भूसा के इंतजाम को देखा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गोवंश को ठंड से बचाने के लिए टिनशेड का इंतजाम किया जाए। इसके साथ ही गौशाला की खाली पड़ी जमीन पर पंचवटी पौधों का रोपण किया जाए।
![]() |
कान्हा गौशाला मटौंध का निरीक्षण करते जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह |
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह को बताया गया कि गौशाला लगभग 7 एकड़ में बना हुआ है। गौशाला में 300 गौवंश रखने की क्षमता है। वर्तमान समय में 476 गौवंश गौशाला में रखे गये है। गौशाला में नर गौवंश एवं मादा गौवंश को अलग-अलग रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला में पर्याप्त जगह है। इसमें नगर के आसपास के गांवों के जो भी अन्ना गौवंश हैं, उन्हें भी रखे जाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी को दिये गये तथा ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त टीन शेड की व्यवस्था की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि गौशाला में खाली स्थल पर पीपल, बरगद, पंचवटी आदि जैसे वृक्षों को लगा कर पौधरोपण कराया जाये। साथ ही यह भी कहा कि गौवंश के खाने के लिए बरसीन, जई उगाई जा सकती है। जिलाधिकारी श्री सिंह ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को समय-समय पर गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एसके बघेल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. राजीव धीर, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मटौंध विजय बहादुर यादव एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment