मेले से किसानों की आमदनी होगी दोगुनी - बीडीओ
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसानों की आमदनी दोगुनी करने के संकल्प के साथ आज बुधवार से आरम्भ होकर अगले तीन सप्ताह तक जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में किसान कल्याण मेले आयोजित किए जाएगें। आज बुधवार को शिकोहाबाद ब्लॉक परिसर में किसान मेले का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने बीडीओ प्रवीना शुक्ला के साथ मिलकर फीता काटकर किया । इसके उपरांत विधायक द्वारा लगाई गई विभिन्न स्टॉलों पर जाकर जानकारी हासिल की । वही एक संगोष्ठी का
आयोजन भी किया गया। जिसमें विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए काफी कार्य कर रही है । भाजपा की सरकार ही है जो हर किसान को 6000 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से पैसा देने का कार्य कर रही है । खण्ड विकास अधिकारी प्रवीना शुक्ला ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास निरंतर जारी रहे । इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पति शांतिस्वरूप यादव, विकासखंड के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment