फतेहपुर, शमशाद खान । लोकल वाहनों को टोल में छूट दिलाने व टोल प्लाजा में सुविधाए बढ़ाये जाने की मांग को लेकर गुरुवार को युवा विकास समिति एवं खागा व्यापार मण्डल के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को मांग पत्र सौंपकर समस्याओं के निस्तारण किये जाने की मांग उठायी।
डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में जनपद के सभी टोल प्लाजों में पंजीकृत लोकल के लिये पास बनाकर वाहनों को टोल टैक्स में छूट दिए जाने की मांग की। साथ ही बाँदा-टांडा मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के बाद भी टोल वसूले जाने की जानकारी दी। अन्य मांगो में जनपद के सभी टोल प्लाजों पर जनपद में पंजीकृत यूपी-71 के वाहनों को टोल मुक्त करने, प्लाजों पर मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर करने के साथ-साथ प्लाजों में कर्मचारियों की भर्तियों पर
![]() |
ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट पर खड़े समिति के पदाधिकारी। |
स्थानीय लोगों को वरीयता दिये जाने एवं टोल प्लाजों पर नियुक्त कर्मचारियों की ड्रेस व आई कार्ड के साथ अनिवार्यता लागू करने समेत अन्य मांगे शामिल रहीं। खागा व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल व समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि टोल प्लाजा पर जनपदवसियों को सुविधाएं दिलाने के लिये उनका संगठन प्रयासरत है। इसकी विधिवत लड़ाई लड़ी जाएगी। कहा कि हम सभी समाजिक संगठनों का सहयोग लेगें और इस लड़ाई को सफल बनाने तक सँघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर समिति के जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, अमित तिवारी, शांतिदूत रूपम मिश्र, किशन मेहरोत्रा, अरुण गौड़, अभिननदन तिवारी, विकास सिंह, श्याम मोहन तिवारी, सुशील त्रिवेदी, जनार्दन सिंह, सौरभ गुप्ता, अजय सिंह, अमित सिंह, गुड्डू नीलू सिंह, अभय कंचन मिश्रा, शिव कुमार शुक्ला, राजेश त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment