मौदहा (हमीरपुर) हरीशंकर गुप्ता - मिशन प्रेरणा सफलता सन्दर्भ कार्यशाला कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय परोढ़ी में संपन्न हुई इस मौके पर संजय कुमार बी ई ओ ने प्रकाश डालते हुए कहा की शिक्षा के लिए ई पाठशाला फेज 1 फेज 2 दीक्षा एप रीड एलांग एप रेडियो पर ई पाठशाला यू ट्यूब पर ई पाठशाला टीवी पर ई पाठशाला व नुक्कड़ पाठशाला के माध्यम से शिक्षा पर ध्यान दिया जाए इसके साथ ही ई पाठशाला के अंतर्गत शिल्पा वर्मा सकुल शिक्षक
सिसोलर सहायक शिक्षण सामग्री एवं गतिविधि द्धारा प्रभावी शिक्षण के तरीके सभी शिक्षकों को सिखाये गए इस मौके पर वरुण यादव एस आर जी हमीरपुर हरिप्रकाश कुशवाहा उमाशंकर प्रजापति शुकदेव रंजन गुरु तेजप्रताप आदि ने अपने अपने विचार ब्यक्त किये
No comments:
Post a Comment