शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । प्रदेश सरकार द्वारा सर्दी में गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन से इन लोगों को कंबल देने के निर्देश दिए गए हैं । इसी निर्देशों के अनुपालन में आज शनिवार को शिकोहाबाद तहसील प्रशासन द्वारा स्टेशन रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में लगभग 200 जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुषों को कंबल बांटे गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. मुकेश वर्मा रहे
। शिकोहाबाद विधायक डॉ वर्मा ने एसडीएम व तहसीलदार के साथ मिलकर लोगों को अपने हाथों से कंबल वितरण किए । इसके साथ ही विधायक ने इन लोगों से उनके बारे में जानकारी हासिल कर कोई भी परेशानी होने पर उनको बताने की बात कही । इस मौके पर उप जिलाधिकारी देवेंद्र पाल सिंह , तहसीलदार अमित कुमार, लेखपाल चंद्रभान सिंह वर्मा, विधायक प्रतिनिधि रूपेश वर्मा, भाजपा नेता बृजेश यादव बाजा समेत तहसील कर्मी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment