पीछे बैठा पड़ोसी गंभीर रूप से हुआ घायल
चालक फरार, ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया
तिंदवारी, के एस दुबे । तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से दोनो घायलों को जिला अस्पताल रेफर
![]() |
सड़क हादसे में घायल खूंटी यादव |
किया गया। जिला अस्पताल लेकर जाते समय रास्ते में एक युवक की मौत हो गई। जबकि घायल का उपचार किया जा रहा है। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
थाना क्षेत्र के जसईंपुर गांव निवासी योगेंद्र सिंह पटेल उर्फ चुनकवा (25) पुत्र राधेश्याम पटेल अपने पड़ोसी अयोध्या उर्फ खूंटी यादव (18) पुत्र स्व. मोतीलाल को बाइक में बैठाकर सोमवार की दोपहर तिंदवारी की ओर जा रहे थे, तभी फतेहपुर से बांदा की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवक
![]() |
दुर्घटनास्थल पर ट्रक और चकनाचूर बाइक |
घायल हो गए। खबर पाकर मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान बेंदा विवेक ुमार सिंह व प्रधान ज्ञान सिंह यादव ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल लेकर जाते समय बाइक चालक योगेंद्र की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। जबकि दूसरे घायल अयोध्या उर्फ खूंटी यादव का जिला अस्प्ताल में उपचार किया जा रहा है। इधर, मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक मौके से भाग जाने में कामयाब रहा।
No comments:
Post a Comment